रुड़की(संदीप तोमर)। मंगलौर विधानसभा के लिब्बरहेड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री डॉ.सोमेंद्र तोमर के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.संजीव बालियान ने नए पैट्रोल पंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। पंप पर एक रुपये पैट्रोल और डेढ़ रुपये डीजल सस्ता मिलेगा।
शनिवार को लिब्बरहेडी में डॉ. एससी अग्रवाल व नलिन अग्रवाल के नव प्रतिष्ठान जीसीए फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंप (रिलायंस जियो बीपी लिमिटेड रिटेल आउटलेट) का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री (भारत सरकार) डॉ.संजीव बालियान,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने डॉ.एससी अग्रवाल परिवार के द्वारा समाजसेवा के लिए चलाए अभियानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी धनाढ्य परिवारों को जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रकल्प चलाए जाने चाहिए, ताकि उन्हें भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक सहारा मिले। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अग्रवाल परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए कार्य करें।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष (हरिद्वार) चौधरी राजेंद्र सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष (मुजफ्फरनगर)सुधीर सैनी,चीफ इंजीनियर केके अग्रवाल,मनोज त्यागी,अभिषेक गुर्जर,अर्चित मित्तल,समाजसेवी डॉ.विशाल गर्ग,चेयरमैन सुशील राठी,धर्मेंद्र प्रधान,अधिवक्ता नीरज उर्फ वीर गुर्जर,रविश कसाना,विकास गर्ग, प्रतीक,प्रणव जैनर,संदीप सैनी, नीर गुप्ता,अंकित चौहान सहित अन्य सम्मानित गण भी उपस्थित रहे।
