हरिद्वार(संदीप तोमर)। पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं,जब बारात जाने के दौरान कथित रूप से गाड़ी में बैठने को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गांव निवासी 47 वर्षीय मुजम्मिल की मौत हो गई। अपुष्ट सूचना में ये भी बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान व्यक्ति को हार्टअटैक आया,जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। उससे पहले मौत के कारण को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को इब्राहिमपुर गांव से बारात रवाना हो रही थी। इसी दौरान गाड़ी में सीट को लेकर कुछ लोगों में बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। इस झगड़े में मुजम्मिल घायल हो गए। परिजन तत्काल उन्हें क्षेत्र के एक डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टर ने मुजम्मिल को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया विवाद गाड़ी की सीट को लेकर हुआ था। पुलिस को तहरीर का इंतजार है। तहरीर मिलते ही नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है,लेकिन पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
