रुड़की(संदीप तोमर)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नगर निगम रुड़की मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने गौशाला में गौ पूजन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यह एक भाजपा हिंदुत्व और गौ रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कई जगह जनसंपर्क करते हुए वोट मांगे।
अनीता देवी अग्रवाल ने गौशाला में गोपूजन कार्यक्रम में भाग लिया और गौ माताओं की पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने गौ रक्षा और गौ संरक्षण के महत्व पर बल दिया ।
अनीता देवी अग्रवाल ने कहा, “गौ माता हमारी संस्कृति और धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें उनकी रक्षा और संरक्षण के लिए काम करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा,”भाजपा गौ रक्षा और गौ संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है और हम इस दिशा में काम करना जारी रखेंगे” ।
इस अवसर पर अनीता देवी अग्रवाल ने मतदाताओं से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा, “मैं आपके समर्थन के लिए आभारी हूं और मैं आपकी सेवा करने के लिए तैयार हूं” ।
अनीता देवी अग्रवाल की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा गौ रक्षा और गौ संरक्षण के प्रति गंभीर है और इस दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर उनके साथ गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद गोयल,वार्ड नंबर 20 चाव मंडी से पार्षद प्रत्याशी रिशु वर्मा,जिला महामंत्री प्रवीण संधू,
अरविंद गौतम,सागर गोयल, पूजा नंदा,मनोज गोयल,हरि मोहन कपूर, इंद्र बधान,पंकज नंदा, प्रदीप सचदेव,पवन सचदेव, अनिल गोयल, बृजमोहन सैनी,राजकुमार उपाध्याय,संदीप वर्मा,प्रदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे। उधर पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने बताया कि कल 6 जनवरी सोमवार को 12:00 बजे बीटी गंज रुड़की में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।
