रुड़की(संदीप तोमर)। तीन दिन पूर्व कलियर के समीप धनौरी नहर में एक ही परिवार के तीन सदस्य डूबकर लापता हो गए थे। जल पुलिस और गोताखोर उनकी तलाश में जुटे थे। इनमें पिता पुत्र के शव आज मौहम्मदपुर झाल मंगलौर से बरामद हो गए हैं। वहीं नहर में डूबी परिवार की तीसरी सदस्य बेटी की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पंजाब नगर मोहल्ला थाना सिविल लाइन कोतवाली जिला रामपुर निवासी एक परिवार तीन दिन पूर्व कलियर में जियारत के लिए मंगलवार को आए थे। वह एक कमरे में रुके हुए थे। 11 जून को वह धनोरी बावन दर्रा घूमने के लिए गए थे,वहां से लौटते समय नहर किनारे पटरी पर बैठकर गंगनहर में पैर डालकर बैठ गए। इसी दौरान 15 वर्षीय तौफीक का अचानक पैर फिसल गया,वह गंगनहर के तेज बहाव में बहने लगा। बेटे को बचाने के लिए 40 वर्षीय मेहंदी हसन पिता भी नहर में कूद गया। वह भी गंगनहर के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। भाई और पिता को देखकर किशोरी का संतुलन बिगड़ गया,वह भी गंगनहर गिर गई। तीनो गंगनहर के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए थे। थानाध्यक्ष कलियर रविन्द्र कुमार सिंह के अनुसार इस दुखद हादसे में डूबे पिता पुत्र के शव आज मंगलौर क्षेत्र में मौहमदपुर झाल से बरामद हो गए हैं,जबकि बेटी की तलाश जारी है।
