रुड़की(संदीप तोमर)। प्रेस क्लब महानगर रुड़की का शपथ ग्रहण एवं पत्रकार सम्मान समारोह 21 मई बुधवार को प्रातः 11 बजे से नगर निगम रुड़की के सभागार में होगा।
क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी रोड “बिल्लू” एवं महासचिव नसीम मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इनके अलावा विभिन्न राजनीतिक,गैर राजनीतिक दलों के साथ ही समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े गणमान्य लोग भी आयोजन में भाग लेंगे। समारोह में पत्रकार सम्मान के साथ ही आधुनिक पत्रकारिता एवं चुनौतियां विषय पर मंथन भी होगा। आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
