रुड़की(संदीप तोमर)। साधन समिति सचिव परिषद शाखा हरिद्वार ने बुधवार को सचिव /महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक मुख्यालय हरिद्वार के बाहर पैक्स कैडर सचिवों के वेतन खाते में अंशदान जमा करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। साधन समिति सचिव परिषद शाखा हरिद्वार के सदस्य चरण सिंह,सुरेश सैनी, श्यामकुमार गुप्ता,मदन लाल,अनिल सैनी ने बताया कि जनपद हरिद्वार में टैक्स कैडर सचिवो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। बैंक कैडर अंशधन की 1.5% मांग के सापेक्ष मात्र 0.5% कैडर फंड में कर डेबिट कर क्रेडिट किया जा रहा है। जबकि प्रदेश के अन्य सभी जिलों में बैंक कैडर अंशधन की मांग के सापेक्ष 1.5 % डेबिट कर वेतन खाते में क्रेडिट किया जा रहा है। हरिद्वार के कैडर सचिवों के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसी क्रम में मांगो को लेकर धरना जारी रहेगा। इस दौरान धरने प्रदर्शन में सचिव प्रदीप कुमार,ओमकार,लक्ष्मीदत्त पंत,प्रताप,अरुण कुमार,अतुल यादव,भूमेश शर्मा,अनिल चौहान,परवीन कुमार,अजय पाल,इंद्रजीत,नीरज सैनी,राजपाल सिंह,राहुल पंवार,नंदन अग्रवाल,मीनाक्षी शर्मा,पिंकी,बलविंद्र,अमृता,योगेंद्र कुमार,सतेंद्र कुमार,आकाश चौधरी,अमित कुमार व सुमित कुमार आदि सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।
