रुड़की(संदीप तोमर)। जन औषधि दिवस के मौके पर भाजपा की और से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। इसी के साथ जन औषधि केंद्र का दौरा किया,जो प्रधानमंत्री की पारदर्शिता,जनकल्याण की भावना एवं समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के निमित्त आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जन औषधि केंद्र 7 मार्च 2019 को लोकापर्ण किया था। पन्द्रह हजार केंद्र खुल चके हैं और इस वर्ष में दस हजार केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह देश मे 25 हजार जन औषधि केंद्र खोल दिए जाएंगे। जनता का बीस हजार करोड़ रुपया बचा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही केंद्र सरकार पशुओं के लिए भी जेनरिक दवाइयां तैयार कराई जा रही हैं। ताकि पशुपालकों और किसानों को ओर अधिक लाभ पहुचाया जा सके। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री देश की जनता के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं प्रदान करके समाज के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जन औषधि केंद्र के माध्यम से सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ता बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कार्यक्रम में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जन औषधि केंद्र के कर्मचारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के आम नागरिक के लिए हर सुविधा के लिए प्रयास करते हैं। केंद्र सरकार ने सभी के स्वास्थ्य, शिक्षा,रोजगार का ध्यान रखा है। भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और भी सुलभ और सस्ता बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। कार्यक्रम का संचालन संजय प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी,पवन तोमर,सुशील त्यागी,प्रदीप चौधरी,बृजेश गुप्ता,स्वास्थ्य विभाग से एसीएमओ,जिला महामंत्री प्रवीण संधू,मनोज सैनी, जिला मंत्री सतीश सैनी,नितिन गोयल,पंकज नंदा,मनोज मेहरा, पूजा नंदा,सनी नारंग,सुमित अग्रवाल,नेपाल सिंह,योगी रोड, चतरसेन,भीम सिंह,प्रदीप पाल, अजीत चौधरी,रोमा सैनी, नीलकमल,पार्षद संजीव तोमर,अक्षय प्रताप सिंह,आदित्य शर्मा,पार्षद यजुर प्रजापति,अवनीश त्यागी, रामगोपाल कंसल,पार्षद अनुराग त्यागी,डॉ रामकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

PBbayv XeGYrFx nrqIbm