रुड़की(संदीप तोमर)। कोतवाली लक्सर पुलिस ने नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को तमंचे के साथ बंदी बनाया है। आपरेशन लगाम के तहत भी लक्सर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 52 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। जबकि भगवानपुर पुलिस ने जहां चोरी की घटना में वांछित दो लोगों को बाइक समेत पकड़ा है,वहीं झबरेड़ा पुलिस के हत्थे दो शराब तस्कर चढ़ें हैं।
ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 अभियान को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिये अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के दृष्टिगत कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है। रविवार को लक्सर पुलिस द्वारा प्रवेज नाम के एक आरोपी को 52 कैप्सूल Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen के साथ लक्सर क्षेत्र से पकड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम प्रवेज पुत्र फुरकान निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी थाना लक्सर जिला हरिद्वार है। पुलिस टीम में व0उ0नि0 मनोज गैरोला,उ0नि0 नवीन चौहान,कांनि0अमित रावत,कांनि0 बीरेन्द्र शामिल रहे।
उधर कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा ऑपरेशन लगाम के अन्तर्गत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगाम लगाते हुए भी कार्यवाही की गई है। सार्वजनिक स्थानो पर शराब सेवन,रैश ड्राईविंग/सटंट बाजी,शराब के नशे में वाहन चलाने आदि के विरुद्ध पुलिस एक्ट व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत की कार्यवाही की गई।
ऑपरेशन लगाम को सफल बनाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानो/ कोतवाली के प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा द्वारा टीमों का गठन कर संघन चैकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानो पर शराब/मादक पदार्थो, मोडीफाईड साईलेन्सर, हूटर लगे वाहन चालको,शराब पीकर वाहन चलाने वालो,ब्लैक फिल्मिंग लगे वाहनों एवं रैश ड्राईविंग/स्टंट करने वालो के विरूध अलग-अलग स्थानो पर चैकिंग की गयी।अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत 25 वाहन चालको के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही व सार्वजनिक स्थानो पर शराब/मादक पदार्थो का सेवन करने व संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 27 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गयी।
इसी कड़ी में थाना भगवानपुर पुलिस को भी सफलता मिली है।
भगवानपुर पुलिस ने चोरी में वांछित दो आरोपियों को धर दबोचा एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। इन्होंने घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। विगत 30 मई को वादी राहुल कोटियाल पुत्र राधा वल्लभ कोटियाल निवासी प्रताप कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 29/06/25 को घर के अन्दर रखे टी0वी0,सोने के जेवरात,कपड़े,डाक्यूमेन्ट को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 183/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
घटना में वांछित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप अभियुक्त मुगली व श्रवण उर्फ कलवा को खेलपुर रोड से मय घटना मे प्रयुक्त बाइक सुपुर स्पलेन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम पते मुगली उर्फ अंकुल पुत्र महावीर निवासी रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 20 साल व श्रवण उर्फ कलवा पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 साल है। पुलिस टीम में उ0नि0 सुभाषचन्द,हे0कानि0 168 सुन्दरलाल,कानि0 24 रविन्द्र राणा शामिल थे। उधर झबरेड़ा पुलिस ने देशी शराब तस्करी के आरोप में कैप्टन पुत्र विजेंदर,ओमवीर पुत्र सोमा निवासी गण ग्राम गदरजुड़ा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार को 2 पेटी देशी शराब कुल 90 पव्वे सहित गिरफ्तार किया है। इन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि जयसिंह राणा व कानि० मुकेश तोमर शामिल थे।
