रुड़की(संदीप तोमर)। आज श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र,अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्था समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मटर पुलाव,हलवा व चाय-बिस्किट प्रसाद स्वरूप लोगों को बांटे गए। संस्था प्रत्येक वर्ष राम जन्म भूमि मंदिर प्रतिष्ठा निर्माण तिथि दिवस पर प्रसाद वितरण करती रहेगी और संस्था द्वारा आने वाली 22 जनवरी को दिन बुधवार को सुंदरकांड का आयोजन भी किया जा रहा है,जिसका स्थान पंचशील मंदिर नहर किनारा बोट क्लब के पास होगा। वहां भी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। संस्था निरंतर धार्मिक सामाजिक और पर्यावरण व स्वास्थ्य के कार्य भी करती रहेगी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव,महामंत्री प्रदीप गोयल,कोषाध्यक्ष,शशिकांत अग्रवाल,सरदार इंद्रजीत सिंह, टिक्कू,राजकुमार सोनकर,अरूण कोहली,अतुल सैनी,संजीव सैनी,श्रवण सैनी, संदीप गोयल,अंकुर त्यागी,रवि कपूर,सनी अरोरा,सचिन शर्मा, मुकेश धीमान,विकास गुप्ता, नितिन सैनी,अनूप गुप्ता,नवीन त्यागी,शेर सिंह सारण,चिराग़ गुप्ता व विकास सैनी आदि मौजूद रहे।
