Oplus_16908288
रुड़की (संदीप तोमर)। यूं दीपक यानि “दीया” कई तरह से काम करता है। लेकिन दो सीधे-सच्चे कामों की बात की जाए तो दीपक की लौ चाहे उज्ज्वल हो या मध्यम जीवन में सही रास्ता दिखाने का काम करती है,लेकिन कोई रास्ता ही गलत चुन ले तो इसी दीपक की हल्की सी लौ भी आग बनकर भभक उठती है और गलत राह वालों की राह को ही जलाकर भस्म कर देती है। किसी रूप में यह बातें नाम अनुरूप रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट पर भी लागू होती है। बीती रात मंगलौर क्षेत्र में नकली पनीर व संदिग्ध तेल फैक्ट्री पकड़े जाने के बड़े मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट के कड़क तेवरों ने साबित किया है कि वह व्यवहार अनुसार उन्हीं लोगों के लिए मिस्टर कूल हैं जिनकी काम-धाम की राह सही है,अन्यथा गलत काम करने वालों को निश्चित ही उनके गर्म तेवरों का सामना करना पड़ेगा।
दरअसल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देशन में गुरुवार को राजस्व टीम ने छापेमारी करते हुए मंगलौर क्षेत्र एक नकली पनीर व संदिग्ध तेल की फैक्ट्री पकड़ी है। जहां भारी मात्रा में पनीर के साथ पनीर बनाने की सामग्री व भारी मात्रा में संदिग्ध तेल बरामद हुआ है। मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाकर सैंपल भी लिए गए।
राजस्व विभाग की एक टीम नायब तहसीलदार यूसुफ अली व शहर लेखपाल पंकज राजपूत की अगुवाई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट द्वारा हाईकोर्ट आदेश के अनुपालन के क्रम में टिकोला गांव में एक भूमि की पैमाईश के लिए भेजी गई थी। वापसी में तहसीलदार व शहर लेखपाल को एक वाहन पर शक हुआ और उन्होंने इस वाहन की रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें से दो ड्रम संदिग्ध पनीर बरामद हुआ। जिसको तहसील भिजवाने और खाद्य विभाग के साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सूचना देकर इस टीम ने जेएम के निर्देशों पर चुपचाप उक्त वाहन का पीछा किया तो वह वाहन मुंडेट गांव स्थित उक्त फैक्ट्री में पहुंचा। इसके बाद छापेमारी की गई तो यहां काम करने वाले लोग भाग खड़े हुए,लेकिन नकली पनीर व नकली होने के संदिग्ध तेल के बड़े खेल का खुलासा हो गया।
फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली पनीर के साथ काफी मात्रा में मिल्क पाउडर और रिफाइंड के कनस्तर भी बरामद किए। सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे। जिन्हें विभिन्न अनदेखियों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट की नाराजगी का सामना करना पड़ा। रात में ही सेम्पलिंग का कार्य शुरू किया गया। देर रात तक यह कार्यवाही चलती रही। मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र सेट ने पूरी स्थिति का जायजा लेने के साथ ही इस मामले में बचाव की मुद्रा में दिख रहे एक कथित व्यापारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री को सील करने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद पनीर का निस्तारण कराया गया है,जबकि तेल के संदिग्ध होने के चलते सैंपल लिए गए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कड़क तेवर दिखाते हुए मौके से बरामद प्रत्येक खाद्य पदार्थ की सैंपलिंग कराई। उन्होंने इस काम के लिए नायब तहसीलदार यूसुफ अली व शहर लेखपाल पंकज राजपूत की कर्तव्य प्रयाणता की सराहना की,साथ ही जनता से इस दिशा में जागरूक रहकर पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
