Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में हर्ष,ऊर्जा और जोश से भरपूर स्पोर्ट्स वीक-2025 का भव्य शुभारम्भ हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले इस वार्षिक खेल महोत्सव का उद्घाटन संस्थान के सचिव डॉ.रकम सिंह ने फीता खोलकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्वाड्रा इंस्टिट्यूट न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बल्कि खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। संस्थान का उद्देश्य प्रत्येक छात्र में नेतृत्व, शारीरिक क्षमता,मानसिक संतुलन एवं व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करना है। ‘शिक्षा के साथ खेल जीवन में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास करते हैं। क्वाड्रा इंस्टिट्यूट सदैव छात्रों को संतुलित व्यक्तित्व निर्माण के लिए प्रेरित करता है।” इस वर्ष आयोजित स्पोर्ट्स वीक में क्रिकेट,वॉलीबॉल,एथलेटिक्स (दौड़),खो-खो,शतरंज,कबड्डी सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन ही छात्रों की भारी उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।
उद्घाटन समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ. ऋषभ जैन,मनोज गोयल,अंकलक जैन,प्राचार्य जितेन्द्र राणा,नरेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन, खेल भावना और अनुशासन के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मार्च पास्ट,टीम परिचय और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया। आने वाले दिनों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी और समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर स्पोटर्स कार्यक्रम प्रभारी डॉ० शेरोन प्रभाकर,डॉ० अंकित त्यागी,संजय सैनी,डॉ० रजनीकांत,डॉ०रंजीत सिंह,डॉ० चारू शर्मा,डॉ०अभिषेक भूषण शर्मा,डॉ०सौरभ कुमार,डॉ०भूमि सोनी,डॉ० मयंक बिश्नोई,डॉ० गार्गी वर्मा,डॉ०आशीष कांडपाल,डॉ०जितेन्द्र पांडे,डॉ०त्रिवेणी, डॉ०प्रियंका,डॉ०उर्वि कौशिक,डॉ०हिमाद्रि,डॉ०हर्षा मोहन,डॉ० विपुल सिंह,डॉ०आदित्य,डॉ० प्राची पाटनी,डॉ०अदिति यादव, डॉ०अभिषेक पांडे,डॉ०चारूल सैनी,डॉ०अपेक्षा गौतम,डॉ० अर्चना भर्तवाल,शक्ति सिंह, संजय कुमार,दीपक,राहुल, शाहिद,खुशबू शर्मा,मानव भटनागर,शुभम,अर्जुन,भरत,
आशीष आदि उपस्थित रहे।
