Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। देश के लौह पुरुष,भारत के प्रथम गृह मंत्री और एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती शुक्रवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुड़की रेलवे स्टेशन स्थित सरदार पटेल तिराहा पर उनकी प्रतिमा पर हवन और माल्यार्पण कर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के पदाधिकारियों ने पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस,नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता से देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उन्होंने 562 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत की मजबूत नींव रखी। सेठपाल परमार ने कहा,“जब तक मैं जिंदा रहूंगा,हर वर्ष इसी प्रकार सरदार पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनाते रहेंगे। हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है।”
वहीं,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशपाल आर्य ने सरदार पटेल को लौहपुरुष,निडर और सच्चे राष्ट्रप्रेमी के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि पटेल जी ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा और दृढ़ निर्णय लेकर भारत को नई दिशा दी। आर्य ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश,झबरेड़ा विधायक विरेंद्र जाती,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य चौ. राजेंद्र सिंह,गुर्जर मिलन समिति अध्यक्ष विजय कुमार,राजा विजय सिंह समिति अध्यक्ष चौ.शिवकुमार,पार्षद कुलवीर सिंह,चौ.जसवीर प्रधान, चौ. रविन्दर सिंह,मा.बालेश, सत्येंद्र सिंह,चौ. जय सिंह,मदन भड़ाना,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्येंद्र शर्मा,पूर्व राज्यमंत्री मेला राम प्रजापति,परवीन सिंह,सुधीर शांडिल्य,आदेश सैनी,सुशील कश्यप,डॉ. इरशाद,अशोक प्रधान,विक्रम सिंह,योगेश चौधरी, मा. ब्रजपाल,सुभाष चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन), एडवोकेट राव बिलावर,महानगर अध्यक्ष सरवन गोस्वामी, शिवकांत,विरेंद्र महाश्य,अनुप प्रधान शेरपुर,कुलवीर प्रधान, दीपक चौधरी,लौहर सिंह,मनीष परमार,शिवम चौधरी,सौरभ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों के साथ देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। सरदार पटेल विचार मंच द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक रहा बल्कि देश की नई पीढ़ी को एकता और समर्पण का संदेश भी देता नजर आया।
