रुड़की(संदीप तोमर)। पूर्व मेयर और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री यशपाल राणा ने रुड़की के मेयर गौरव गोयल व सभी पार्षदों से शहरवासियों के हित में सर्किल रेट आधारित भवन कर के विरोध में प्रस्ताव लाकर उसे पास करने की अपील की है। उन्होंने आशा जताई है कि शुक्रवार को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में इस विषयक प्रस्ताव लाया जायेगा।
उक्त मसले पर सबसे पहले यशपाल राणा ने ही खुलासा न्यूज़ के जरिये मांग उठाई थी। वह जहां लगातार इस मामले को उठाते रहे हैं। वहीं पार्षद नितिन त्यागी भी इस मसले पर आवाज बुलंद कर चुके हैं। यशपाल राणा ने एक बार फिर इस मसले को उठाते हुए मेयर गौरव गोयल व सभी पार्षदों से इस मामले को लेकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शहरवासियों के हित में इसके खिलाफ प्रस्ताव लाने की अपील की है। उन्होंने आश्चर्य जताया है कि शहर के लोगों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ देने वाले इस प्रस्तावित नियम के खिलाफ अभी तक मेयर व सभी पार्षदों ने संज्ञान क्यों नही लिया है। खुलासा न्यूज़ से वार्ता करते हुए राणा ने आशा जताई है कि शुक्रवार 19 मार्च को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में मेयर व सभी पार्षद इसके खिलाफ प्रस्ताव लाकर उसे सर्वसम्मति से पारित करेंगे।
