रुड़की(संदीप तोमर)। ज्ञान गंगा देवोमय ट्रस्ट की ओर से कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के महापर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गंग नहर किनारे विशाल हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं दैनिक अमर उजाला रुड़की के प्रभारी अंकित गर्ग ने बताया कि इस पर्व में स्नान दान और लोगों को भोजन कराने का विशेष महत्व है। इसी उद्देश्य से संस्था की ओर से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। इस मौक़े पर एडवोकेट वीरेंद्र जिंदल,विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व सीएम सलाहकार नरेंद्र सिंह,सुभाष सरीन,योगेश चौहान डॉ.मधुरका सक्सेना,योगेन्द्र पाल सिंह,अक्षय प्रताप सिंह,दिनेश धीमन,अजय गुप्ता,शोभित गौतम,नरेश यादव,संजय गर्ग,सुधीर गोयल,नरेंद्र सिंह, विनोद राठी,अलका अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इसके बाद शाम को गंगनहर किनारे भव्य दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
