रुड़की(संदीप तोमर)। नारसन में बीती 30 सितम्बर को वासु स्टील में लगे ऊर्जा निगम के मीटर में छेड़खानी प्रकरण में निलंबित किये गए एसडीओ और प्रभारी अधिशासी अभियंता को जांच समिति की रिपोर्ट के बाद बहाल कर दिया गया है। बहाली के बाद ऊर्जा निगम के दोनों अधिकारीयों ने राहत की सांस ली है। ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक एमएल आर्य ने इसके आदेश जारी किये हैं।
गौरतलब है कि नारसन स्थित बिजली घर से बीती 30 सितम्बर को नारसन पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया था जिनमें एक ऊर्जा निगम का कर्मचारी भी शामिल था। जिसने पुलिस पूछताछ में वासु स्टील में लगे मीटर में छेड़छाड़ की बात स्वीकार की थी,जिसके बाद ऊर्जा निगम के अधिकारीयों ने कर्मचारी के साथ-साथ कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस घटना के बाद ऊर्जा निगम के अधिकारियो में भी हड़कंप मच गया था और सभी विभागीय अधिकारी आनन-फानन में मौक़े पर पहुंचे थे। वासु स्टील में मीटर में गड़बड़ी के मामले ने काफी तूल पकड़ा तो देहरादून में बैठे ऊर्जा निगम के बड़े अधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी मंगलौर अनुभव सैनी और उपखण्ड अधिकारी लंढोरा एवं प्रभारी अधिशासी अभियंता गुलशन गुलानी के साथ-साथ अवर अभियंता को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही गुलशन गुलानी को रुद्रपुर ऊर्जा निगम के कार्यालय से संबद्ध कर दिया था,जबकि अनुभव सैनी को ऊर्जा निगम के हल्द्वानी कार्यालय से संबद्ध कर दिया था हालांकि ऊर्जा निगम के अधिकारियो के निलम्बन से कर्मचारी यूनियन में भी भारी रोष था। जिसके विरोध में यूनियन लगातार प्रदर्शन कर रही थी। उधर ऊर्जा निगम के तीन अधिकारियो की समिति की कड़ी जांच के बाद दोनों अधिकारियों को क्लीन चिट मिल गई है। अब दोनों अधिकारीयों को बहाल कर दिया गया है।
