Oplus_16908288
रुड़की (संदीप तोमर)। दीपावली पर्व को देखते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली मंगलौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस,एक चाकू और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बॉर्डर इलाकों, लिंक मार्गों और नहर पटरी जैसे संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई। आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।
20 अक्टूबर को नहर पटरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बिना नंबर की होंडा साइन मोटरसाइकिल को रोका गया। तलाशी लेने पर सवार दोनों युवकों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए।
आरोपियों के नाम–
1. अल्तमश पुत्र इरफान अंसारी, निवासी अहमदनगर, लिसाड़ी गेट, मेरठ (उ.प्र.)
2. दिलशाद पुत्र वाहिद, निवासी उपरोक्त।
बरामदगी–
एक पिस्टल 32 बोर मय 06 जिंदा कारतूस (दिलशाद से)
एक चाकू नाजायज (अल्तमश से)
होंडा साइन मोटरसाइकिल (बिना नंबर)
पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम–
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह,
वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली,
उप निरीक्षक प्रदीप कुमार,
हेड कांस्टेबल माजिद खान,कांस्टेबल रोशन,रविन्द्र खत्री व मनोज वर्मा।
