रुड़की(संदीप तोमर)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय ने आज रुड़की पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा के निवास पर उनकी पूजनीय माताजी स्वर्गीय श्रीमती रेखा रानी शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा कि उन्हें स्वर्गीय रेखा रानी शर्मा से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। वे एक मधुरभाषी,मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति वाली महिला थीं। जिस प्रकार उन्होंने मां भगवती के जागरण में भजन और नृत्य करते हुए अपने प्राण त्यागे,वह उनके पुण्य कर्मों और आध्यात्मिक जीवन का प्रमाण है। ऐसी सहज मृत्यु समाज में धार्मिक प्रवृत्ति को और सशक्त बनाती है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रेखा रानी शर्मा द्वारा दिए गए संस्कार आज उनके पुत्रों में स्पष्ट दिखाई देते हैं। सौरभ भूषण शर्मा और उनके भाई समाज में लगातार सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश संगठन महामंत्री ने अंत में मां गंगा से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा.मधु सिंह,जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह,पूर्व पार्षद जेपी शर्मा,नितिन चौधरी आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
