रुड़की(संदीप तोमर)। थाना पिरान कलियर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार अवैध पटाखों के भंडारण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विशाल कार्रवाई अंजाम दी है। कलियर पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि ग्राम इमलीखेड़ा स्थित एक मकान में घनी आबादी के बीच भारी मात्रा में पटाखे छिपाकर रखे गए हैं। संभावित दुर्घटना की आशंका को देखते हुए थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस टीम गठित कर तहसीलदार रूड़की विकास अवस्थी को साथ लेकर छापामारी की गई।तलाशी के दौरान घर के दो कमरों में 35 बड़ी गत्ते की पेटियों में भरे विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे बरामद हुए,जिनकी अनुमानित कीमत 15-17 लाख आंकी गई।आरोपी शुभम पाल पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम इमलीखेड़ा लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। स्पष्ट हुआ कि बिना अनुमति के अवैध भंडारण किया जा रहा था।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से संभावित बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा पूरी आबादी प्रभावित हो सकती थी। आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,व०उ०नि०बबलू चौहान,उ०नि०पुष्पेन्द्र सिंह,हे०का०संजय रावत,हे०का०राजीव कुमार,का०राहुल चौहान,का०जितेन्द्र सिंह,का०फुरकान अहमद,का०सुनील चौहान,का०चालक नीरज राणा शामिल रहे। प्रशासनिक अधिकारी के रूप में विकास अवस्थी,तहसीलदार रुड़की ने मय टीम कार्रवाई की अगुवाई की।
