रुड़की(संदीप तोमर)। लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस रोड पर लालचंद के समीप माइक्रो ऑटोटेक ब्रांड ई-दुपहिया वाहन शो रूम का शुभारंभ महामण्डलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज के समय में ई-वाहन पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आम जन से अपील की कि वे पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएं।
शो रूम के स्वामी विवेक सूद ने उपस्थित अतिथियों को ई-दुपहिया वाहनों की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन वाहनों की बॉडी अत्यंत मजबूत है,साथ ही बैटरी बैकअप अधिक और बाजार में उपलब्ध अन्य ई-वाहनों की तुलना में कीमत भी किफायती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील ने कहा कि विवेक सूद पूर्व में सीबीआरआई में भवनों की मजबूती पर कार्य कर चुके हैं और अब,जब वे ई-दुपहिया वाहन लेकर आए हैं तो वह भी निश्चित रूप से मजबूत और भरोसेमंद होंगे।
कार्यक्रम में लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी,वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुंडीर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा,समाजसेवी राकेश अग्रवाल व राकेश महिंद्रा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शो रूम स्वामी विवेक सूद ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार एवं स्वागत किया।
