Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में आयोजित स्पोर्ट्स वीक-2025 का शनिवार को रोमांचक मुकाबलों के साथ समापन हुआ। जिसमें अंतिम मुकाबलों में खो-खो महिला प्रतियोगिता में बीएएमएस बैच 2025 एवं कबड्डी महिला प्रतियोगिता में बीएएमएस बैच 2022,वॉलीबाल महिला प्रतियोगिता में बीएएमएस बैच 2022,कैरम महिला प्रतियोगिता बीएएमएस बैच 2024, रस्साकसी महिला प्रतियोगिता में बीएएमएस वैच 2022 एवं वॉलीबाल पुरूष प्रतियोगिता में बीएएमएस बैच 2023,पुरुष कबड्डी प्रतियोगित्ता में बीएएमएस बैच 2022,पुरुष रस्साकसी प्रतियोगिता में बीएएमएस वैच 2022,कैरम एवं शतरंज मुकाबलों में छात्रा अपूर्वा 2024 बैच,छात्र फरहान 2023 बैच,आदित्य सैनी 2022 बैच, छात्रा निशा 2023 वैच द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर मुकाबले को अपने नाम किया। प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच भी बडे रोमांचक रहें। जिसमें बीएएमएस बैच 2024 और बीएएमएस बैच 2023 के बीच अंतिम दौर के कडे मुकाबलें में बीएएमएस बैच 2023 ने शानदार जीत हासिल की।
संस्थान के इस वार्षिक खेल आयोजन में एक बडा ही क्रिकेट रोमांचक मुकाबला क्वाड्रा हॉस्पिटल एवं क्वाड्रा आयुर्वेद कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें क्वाड्रा हॉस्पिटल ने टॉस जीतकर कप्तान डॉ.प्रकाश चन्द पांडे ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और क्वाड्रा कॉलेज की टीम अपनी बल्लेबाजी में 61 रन ही बना सकी। क्वाड्रा हॉस्पिटल टीम में अंतिम ओवर तक कड़ी मशक्कत के बाद सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर जीत का परचम अपने नाम किया।
संस्थान के सचिव डॉ.रकम सिंह ने विजयी टीम और प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों को अपने शब्दों से शुभकामनाएं दी और कहा कि “खेल छात्रों में नेतृत्व क्षमता,अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना उत्पन्न करते हैं। क्वाड्रा इंस्टिट्यूट सदैव शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को समान महत्व देता है। छात्रों की गतिशीलता और रुचि देखकर प्रसन्नता हुई है। जिसमें छात्रों को शिक्षा से भिन्न अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला हैं। आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और विस्तृत रूप दिया जाएगा।”
निदेशक डॉ.ऋषभ कुमार जैन, अकलंक जैन,मनोज गोयल ने कार्यक्रम में पहुँचकर प्रतिभागी खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य जितेन्द्र कुमार राणा ने महाविद्यालय के इस वार्षिक खेल आयोजन को सुव्यवस्थित,अनुशासनात्मक रूप से सम्पन्न कराने पर खेल समिति प्रभारी डॉ०शेरोन प्रभाकर एवं डॉ०अंकित त्यागी सहित समस्त सकाय सदस्यों एवं चिकित्सक स्टॉफ व समस्त छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर संजय सैनी,डॉ० रजनीकांत,डॉ० रंजीत सिंह,डॉ०चारू शर्मा, डॉ०अभिषेक भूषण शर्मा,डॉ० सौरभ कुमार,डॉ०भूमि सोनी, डॉ०मयंक बिश्नोई,डॉ०मयंक जैन,डॉ०गार्गी वर्मा,डॉ०आशीष कांडपाल,डॉ०जितेन्द्र पांडे,डॉ० त्रिवेणी,डॉ०प्रियंका,डॉ०उर्वि कौशिक,डॉ०हिमाद्रि,डॉ०हर्षा मोहन,डॉ०विपुल
सिंह,डॉ०आदित्य,डॉ०प्राची
पाटनी,डॉ०अदिति यादव,डॉ०अभिषेक पांडे,डॉ०चारूल सैनी,डॉ०अपेक्षा गौतम,डॉ०अर्चना भर्तवाल,शक्त्ति सिंह,संजय कुमार,दीपक,राहुल,शाहिद, खुशबू शर्मा,मानव शुभम,अर्जुन, भरत,आशीष आदि उपस्थित रहे।
