Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। राज्य स्थापना दिवस समारोह रजत जयंती से पूर्व कांग्रेस के नेता रामपुर तिराहा पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। उक्त जानकारी पूर्व दर्जधारी मंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने भाजपा सरकार पर उत्तराखंड के आंदोलनकारी और शहीदों के उपेक्षा करने के आरोप लगाए।
देहरादून रोड स्थित होटल सचिन इंटरनेशनल होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री एवं आंदोलनकारी धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन की रजत जयंती के अवसर पर 6 नवंबर को मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजन उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान दो अक्टूबर रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को सजा दिलवाने की मांग भी करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार आंदोलनकारियों की उपेक्षा कर रही है उनके सपनों का उत्तराखंड आज तक उन्हें नहीं दे पाई। कहा कि भाजपा उत्तराखंड को थाईलैंड बनाना चाहती है,अंकिता भंडारी इसका उदाहरण है कि किस प्रकार भाजपा के लोगों ने भाजपा के बड़े नेताओं की संलिप्तता को इस मामले में ढक दिया,लेकिन यह नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज तक प्रदेश को स्थाई राजधानी नहीं मिल पाई। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलकारियों के सपने का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लेगी,सरकार आने पर नए कानून बनाए जाएंगे। कहा कि उत्तराखंड के लिए आंदोलन करने वाले शहीदों के सपनों को पूरा करने के हर लड़ाई कांग्रेस करेगी। प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा उत्तराखंड निर्माण में बहुत लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी लेकिन जिन उम्मीदों के साथ प्रदेश का निर्माण हुआ था वह आज तक पूरी नहीं हुई। कहा कि इस कार्यक्रम में कांग्रेसजनो के अलावा बड़ी संख्या में आंदोलनकारी शामिल होंगे। इस दौरान श्री गोपाल नारसन,राव हाजी मुन्ना,रीतू कंडियाल,विकास त्यागी,कलीम खान,हेमेंद्र चौधरी,शकील अहमद एवं हाजी फजलुर्रहमान आदि मौजूद थे।
