Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। भारतीय किसान यूनियन रोड की महापंचायत का आयोजन आज नगर निगम के पास किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने किसानों के मुद्दों को उठाया। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों को बारह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महापंचायत नगर निगम के समीप शुरू हुई। महापंचायत को संबोधित करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड में कहा कि आज समस्याओं को लेकर किसान त्रस्त है लेकिन इनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार कई बैठकों और वार्ताओं के बाद भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। इसके बाद महा पंचायत का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी किसान करेंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिया गया है,जिसमें लंबे समय से नियुक्त चकबंदी अधिकारियों का तबादला और नए अधिकारियों की नियुक्ति,एनएचआई के द्वारा बनाए गए हाईवे के किनारे खेतों से पानी निकासी के इंतजाम,अंडरपास में पानी की निकासी नहीं है जिसकी पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए,आरटीओ द्वारा किसानों से चालान के नाम पर अवैध वसूली न की जाए,किसानों के ट्यूबवेलों पर बिजली मुफ्त दी जाए,ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड बनाया जाए,
इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया भुगतान का जल्द समाधान किया जाए,गन्ने का दाम 500 रुपए कुंतल किया जाए,आपदा में हुई फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाए,टोल प्लाजा के आसपास के निवासी किसानों के आवागमन पर उन्हें परेशान ना किया जाए। किसानों को सोलर प्लांट पर पूरी सब्सिडी दी जाए, ढंडेरा नगर पंचायत में तालाबों पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त किया जाए,किसानों को जबरन कीटनाशक दवाइयां ना दी जाए,जिसकी मांग की जाए वही दवाइयां दी जाए। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन टोडा,जिलाध्यक्ष नाजिम अली,इंदर सिंह रोड,एडवोकेट सलमान,रिजवान,इरशाद,
शाहजहां,अनीस प्रधान,इकबाल प्रधान,हिमांशु रोड,सतवीर रोड, सागर रोड,नाजिम अली,मुबारक अली,प्रदीप त्यागी,उमेश पुंडीर, अनिल पुंडीर,परवेज प्रधान, डॉक्टर सुशील,पप्पू,सुलेमान, बबलू त्यागी,मंजेश रोड,लकी रोड,शुभम चौहान,प्रवीण कुशवाहा,अनीश प्रधान आदि किसान उपस्थित रहे। महापंचायत में पदम सिंह रोड व यूनियन से जुड़े नेताओं के आह्वान पर बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
