Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर संदिग्ध एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के क्रम में कोतवाली रुड़की क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी दौरान आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि आर्मी एरिया में सेना की वर्दी में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है।
पुलिस के मुताबिक सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस,कोतवाली रूड़की पुलिस,सीआईयू एवं एलआईयू की संयुक्त टीम ने एमईएस गेट के पास से संदिग्ध को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी की पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र शिशराम,निवासी – ग्राम कोलसिया,थाना नवलगढ़,जिला झुंझुनू (राजस्थान)के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उसके पास से 18 डेबिट कार्ड,सेना की वर्दी,नेम प्लेट,आर्मी कार्ड,एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुआ।
पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक आरोपी ने कबूल किया कि वह कैंट क्षेत्र में आसानी से प्रवेश व जानकारी लेने के लिए सेना की वर्दी का इस्तेमाल करता था।
उसके खिलाफ कोतवाली रूड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 364/25 प्रभावी धाराओं में दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस टीम में (कोतवाली रुड़की) से वरिष्ठ उ0नि0 मनोज गैरोला,उ0नि0 ध्वजवीर सिंह,का0सोबन सिंह,का0 रंगमोहन,सीआईयू रुड़की से निरीक्षक प्रदीप बिष्ट (प्रभारी),हे0का0अश्वनी यादव,हे0का0मनमोहन भंडारी,हे0का0चमन,का0महिपाल,का0राहुल,का0अजय काला शामिल रहे।
