रुड़की(संदीप तोमर)। स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फोर्टिस अस्पताल से आए चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके साथ ही स्थानीय चिकित्सकों ने भी सेवाएं दी।
रुड़की में देहरादून रोड स्थित होटल सचिन इंटरनेशनल में आयोजित स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में कार्यक्रम संयोजक एवं कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से सेवा का भाव सीखा,जिसे वह आगे बढ़ाने का प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले ऐसा प्रयास किया जा रहा है। पूजा गुप्ता ने कहा कि इस शिविर में कई लोगों ने जांच करवाकर लाभ उठाया है। जिन चिकित्सकों से मिलने के लिए लोगों को महीनों पहले समय लेना पड़ता है वह चिकित्सक रुड़की में आकर निःशुल्क मरीजों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सकों का आभार जताया। इसके साथ ही शिविर में डॉक्टर अर्पित सैनी ने भी मरीजों की जांच की। जीवन चैरिटेबल की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। विधायक फुरकान अहमद,उदय सिंह पुंडीर,रिंकल पुंडीर,विकास त्यागी,सुभाष सैनी,रजनीश गुप्ता,ईश्वर लाल शास्त्री,पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी,सुशील कश्यप,जाकिर हुसैन,सुभाष सरीन,हर्ष प्रकाश काला,हाजी नौशाद,अर्पित गोयल,शकील अहमद,मनोज गोयल,मकसूद हसन,प्रधान जसवीर,सरवन गोस्वामी,शिवांशु भटनागर,रईस अहमद,हेमेंद्र चौधरी,सलमान, कैलाश जिंदल,भूषण त्यागी, आदेश सैनी,धनेंद्र जैन,राजा त्यागी,रितु कंडियाल,सुनील सिंघल,संजय,बॉबी त्यागी,मनोज कुमार,सौरभ चौरसिया,दीपक अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
