Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। खानपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित दुर्गा कॉलोनी में जिला पंचायत द्वारा बनाए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी उपनाम किरण चौधरी ने फीता काटकर किया। लगभग 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इन कार्यों में विभिन्न सड़कों और दुर्गा मंदिर परिसर के निर्माण कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि नवरात्रों के पावन अवसर पर जिलेभर में विकास कार्यों की श्रृंखला लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि दुर्गा कॉलोनी में शुरू हो रहे सड़क एवं मंदिर निर्माण कार्य क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर यह कार्य शुरू कर दिया गया है और आगामी परियोजनाओं की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। चौधरी ने कहा कि गांवों से शहरों की ओर हो रहे पलायन में अब कमी आ रही है क्योंकि आज गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है और आने वाले समय में इसे और गति दी जाएगी।
मौके पर मौजूद कॉलोनीवासियों ने कहा कि जब से किरण चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष बने हैं,विकास कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए अध्यक्ष ने तीन माह का समय मांगा था,लेकिन मात्र दो माह के भीतर ही कार्य शुरू करवा दिया गया। इसके लिए स्थानीय निवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विकास पाल,सुबोध शर्मा,मोहित कुमार,शहनवाज,जिया हलक,शिरमिर,नंदा ऐरी,इंदु सहारन,जिला उपाध्यक्ष सुमन रौतेला,सुबोध नेगी,पी.आर.नोडियाल,लक्ष्मी प्रसाद सती,मेहरबान सिंह भंडारी,वेद प्रकाश भट्ट,बीना जोशी,भगवान सिंह बिष्ट,रामकुमार चौधरी,संदीप पंवार,कैप्टन सनेश्वर,कैलाश चमोली,वासुदेव सिंह,आनंद राणा,कमला नोडियाल,अभिषेक पाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
