Oplus_16908288
रुड़की(मुकेश रावत)। संघ शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी के उपलक्ष में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शिव बस्ती इकाई द्वारा शहर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। जगह-जगह लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
रविवार की शाम मिनरल गार्डन परिसर में आयोजित बौद्धिक शिविर में प्रांत धर्म जागरण प्रमुख किशलय सैनी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में हिंदुत्व की एकता और संगठन पर बल देते हुए कहा कि हिंदुओं को संगठित करने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से संघ से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।
इसके बाद नगर में पथ संचलन निकाला गया। स्वयंसेवक घोष दल की ताल पर कदम से कदम मिलाते हुए अनुशासित पंक्तियों में आगे बढ़ रहे थे। संचलन देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर स्थानीय नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पथ संचलन मिनरल गार्डन से प्रारंभ होकर नीलम टॉकीज के पीछे,बोट क्लब,चंद्रशेखर चौक, प्रेम मंदिर रोड,हाईवे और रुड़की टॉकीज सेंटर पॉइंट होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुआ। पथ संचलन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए हेमंत अरोड़ा ने की। इस अवसर पर नगर कार्यवाह नितिन गर्ग,नगर संघ संचालक जल सिंह सैनी,विधायक प्रदीप बत्रा,जिला महामंत्री अक्षय प्रताप,सागर गोयल,वरिष्ठ भाजपा नेता चेरब जैन,और बस्ती प्रमुख अमित अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
