Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। “स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार”अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम बारात घर परिसर,रुड़की में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग और विनय विशाल हेल्थ केयर के संयुक्त सौजन्य से एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में रुड़की शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण करवाए और निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया।
मुख्य फिजिशियन चिकित्सक डॉ. विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर में कई तरह की बीमारियों की जांच की गई,जिनमें से अधिकांश जीवन शैली से जुड़ी थीं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में बेहद सहायक होते हैं।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.विशाल धाँई ने कहा कि यह शिविर स्वास्थ्य विभाग की एक सराहनीय पहल है,जिससे विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उन तक पहुंच रही हैं जो इनसे वंचित रहते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में दंत रोगों के साथ ही अन्य बीमारियों की भी जांच की गई और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर में डॉ.अंकुर सैनी(सांस एवं फेफड़े रोग विशेषज्ञ)सहित हृदय रोग,महिला एवं बाल रोग तथा नेत्र रोग विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाएं दीं। सभी प्रकार की बीमारियों की निशुल्क जांच और उपचार के साथ जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित की गईं।
इसके अलावा टीबी और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों की भी जांच निशुल्क की गई,जिससे यह शिविर आम जनता के लिए बड़ी राहत भरा साबित हुआ।
