रुड़की(संदीप तोमर)। केंद्र एवं उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में छूट प्रदान किए जाने पर आज रुड़की में बचत उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने रामनगर चौक से मकतूलपुरी स्थित बाजार का भ्रमण कर व्यापारियों और उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित किया।
अपने भ्रमण के दौरान सांसद ने जीएसटी रिफॉर्म 2.0 के अंतर्गत दरों में हुई छूट से आमजन को मिलने वाले लाभों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस सुधार से छोटे व्यापारियों और मध्यम वर्गीय ग्राहकों को सीधी राहत मिल रही है। व्यापारियों को बढ़ी हुई बिक्री का लाभ मिल रहा है तो वहीं ग्राहकों को वस्तुओं और सेवाओं पर अधिक किफायती दामों का फायदा हो रहा है।
व्यापारियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि नई जीएसटी व्यवस्था से उनकी आय में वृद्धि हुई है और उपभोक्ताओं का विश्वास भी मजबूत हुआ है। स्थानीय दुकानदारों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी और आम लोगों की जेब पर भी बोझ कम होगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक एवं जिला महामंत्री सागर गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लागू की गई इस योजना का लाभ सीधे तौर पर जनता तक पहुँच रहा है। उन्होंने इसे जनहितकारी एवं दूरदर्शी कदम बताया।
नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार का सदैव प्रयास रहा है कि आमजन को राहत दी जाए और व्यापार को प्रोत्साहन मिले। जीएसटी दरों में छूट इसी दिशा में उठाया गया कदम है।
कार्यक्रम में भाजपा नेता सतीश कौशिक,प्रमोद चौधरी,सुशील त्यागी,जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी,ऋषि पाल बालियान,बी एल अग्रवाल , कमल सैनी,गुलशरण जुल्का, प्रवीण अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारीगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
