Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की-लक्सर रोड स्थित सोलानी नदी की दलदल में गुरुवार को एक नीलगाय फंस गई। बाहर निकलने के कई प्रयासों के बावजूद नीलगाय दलदल से खुद को नहीं छुड़ा पाई। राहगीरों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया।
वन विभाग के अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी मशीन मंगाई। विभाग के जांबाज कर्मचारी सरदार गुरजंट सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए दलदल में उतरकर नीलगाय को रस्सी से बांधा। इसके बाद कई घंटे की मशक्कत और जेसीबी की मदद से नीलगाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जान बचाए जाने के बाद नीलगाय को जंगल में छोड़ दिया गया। इस रेस्क्यू अभियान के दौरान राहगीरों द्वारा बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
