Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। शहरी विकास निदेशालय,उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में स्वच्छता ही सेवा के तहत 02 अक्टूबर 2025 तक के अन्तर्गत मेयर अनीता देवी अग्रवाल,नगर आयुक्त राकेश चन्द्र तिवारी,नगर निगम रुड़की के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा-2025 पर विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत एक दिन,एक घंटा,एक दिन,एक साथ स्वच्छता कार्यकम का आयोजन किया गया,जिसमें नगर क्षेत्र जन प्रतिनिधिगण,नगर क्षेत्र के सभी कॉलेज स्कूल,केएलडीएवीइन्टर कॉलेज,जीआईसी इन्टर कॉलेज,मूलराज कन्या पाठशाला,मैथोडिस्ट गर्ल्स इन्टर कॉलेज,कन्या इन्टर कॉलेज रुड़की आदि के छात्र,शिक्षक,पार्षदगण,नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी,ब्राण्ड एम्बेसडर व आम जनमानस के साथ मिलकर नगर निगम परिसर से चावमण्डी होते हुये नेहरू स्टेडियम तक एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। साथ ही समस्त प्रतिभागियों द्वारा नेहरू स्टेडियम में एक घण्टा श्रमदान किया गया। विशेष सफाई अभियान के साथ ही भारत वर्ष के नक्शे पर एक मानव श्रृंखला बनाई गई,जिसमें मेयर अनीता देवी अग्रवाल व नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता अभियान में जन जन तक की भागीदारी का हवन करते हुए कहा गया कि इस बार रुड़की को उत्तराखंड में प्रथम नंबर पर लाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। नगर निगम जहां स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए दिन-रात स्वच्छता कार्यक्रम को जारी रखेगा,वहीं नगरवासियों की भी जिम्मेदारी है कि वह भी घर के कूड़े को खुले में ना डालें तथा निगम द्वारा प्रदत्त कूड़े दान में ही डालें। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल,राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) शोभाराम प्रजापति व श्यामवीर सैनी,भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह,आदेश सैनी,श्रीमती अमरजीत कौर,सहायक नगर आयुक्त,डा०विक्रांत सिरोही,पार्षदगण व नगर निगम ब्रांड एंबेसडर सहित समस्त सफाई निरीक्षक,नगर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति,व्यापार सभा के सदस्य आदि जनमानस द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया।
