Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य एवं उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष आचार्य रमेश सेमवाल महाराज का जन्म दिवस आज ज्योतिष गुरुकुलम में ज्योतिष दिवस के रूप में मनाया गया।आचार्य सेमवाल के जन्म दिवस पर अपना आशीर्वाद देने पहुंचे महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी महाराज ने कहा कि आचार्य सेमवाल सनातन धर्म की रक्षा,राष्ट्र कल्याण और सामाजिक उत्थान के लिए अनेक वर्षों से ज्योतिष के द्वारा अलख जगह रहे हैं। इनके द्वारा की गई पूर्व में अधिकतर सभी भविष्यवाणियां सत्य साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि एक ब्राह्मण जो अपना जीवन सभी के कल्याण के लिए समर्पित कर देता है,वास्तव में वही सच्चा ज्ञानी और पंडित होता है। आचार्य सेमवाल महाराज भी सनातन के एक रत्न हैं।सहारनपुर से पधारे संत कमल किशोर महाराज ने कहा कि आचार्य रमेश सेमवाल महाराज ने ज्योतिष के लिए बहुत काम किये हैं। उनको बधाई एवं हृदय से शुभकामनाएं दी। स्वामी दिनेशानंद भारती ने भी रमेश सेमवाल महाराज को बधाई दी।इस अवसर पर मेयर अनीता अग्रवाल,पूर्व मेयर गौरव गोयल,राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति,भाजपा नेता सौरभ भूषण शर्मा,वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल,सुभाष सरीन,अशोक शर्मा आर्य,वरिष्ठ समाजसेविका नीलम चौधरी,सुधांशु वत्स,पूर्व अध्यक्ष दिनेश कौशिक,पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नरेश शर्मा,डोईवाला के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,ब्राह्मण समाज के पूर्व नगर अध्यक्ष सतीश शर्मा,डॉक्टर अनिल शर्मा,पुरुषोत्तम डोभाल,रविंद्र बेनीवाल,पूनम सिंह,पूजा वर्मा,रितु वर्मा,सुलक्षणा सेमवाल,सरिता शर्मा, कमलेश,राधा भटनागर,पंडित राजकुमार दुखी,देवेंद्र शर्मा,आदित्य शर्मा,नवीन जोशी,सिद्धार्थ गोयल,इंद्रमणि सेमवाल,डॉक्टर अर्पित सैनी,विभोर अग्रवाल,पल्लव जोशी,अदिति सेमवाल,इमरान देशभक्त आदि ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
