रुड़की(संदीप तोमर) जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लक्ष्मी राज चौहान का तबादला महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम हो जाने के बाद उन्हें एसडीएम रुड़की के पद से कार्यमुक्त कर दिए जाने के बाद भगवानपुर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी को रुड़की एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार अग्रिम आदेशों तक सौंपा है। जारी आदेश में डीएम ने कहा है कि——-
कार्यालय-आदेश
उत्तराखण्ड शासन,कार्मिक एंव सतर्कता अनुभाग -01, देहरादून के स्थानान्तरण/तैनाती आदेश संख्या-490- XXX-1-2025 दिनांक 19 जून 2025 के द्वारा राज्य सिविल सेवा(कार्यकारी शाखा)के डिप्टी कलेक्टरों के स्थानान्तरण के साथ-साथ जनपद हरिद्वार में तैनात श्री लक्ष्मीराज चौहान,डिप्टी कलेक्टर का स्थानान्तरण महाप्रबन्धक,गढवाल मण्डल, विकास निगम के पद पर किया गया है। 2-शासन के उक्त निर्देशो के क्रम में श्री लक्ष्मीराज चौहान / उप जिलाधिकारी,रूडकी को इस कार्यालय के आदेश संख्या-1383 / राजस्व अनुभाग/कार्यमुक्त / 2025-26 दिनांक 22 जून 2025 के द्वारा कार्यमुक्त किया जा चुका है।
शासन स्तर से संयुक्त मजिस्ट्रेट, रूडकी के पद पर तैनाती/अग्रिम आदेशो तक जनहित एवं शासकीय कार्य के हित मे उप जिलाधिकारी रुडकी के दायित्वों के निर्वहन हेतु अपने पदेन कार्यों के साथ-साथ श्री देवेन्द्र सिंह नेगी,उप जिलाधिकारी, भगवानपुर को नामित किया जाता है। इस निमित्त श्री नेगी को कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ता देय नही होगा।
( मयूर दीक्षित) जिलाधिकारी
कार्यालय जिलाधिकारी हरिद्वार।
संख्या 1392/राजस्व अनुभाग (तैनाती)/2025

ltohoiwmxlxozwflroowhzigngweko