रुड़की(संदीप तोमर)। कल मंगलौर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विधायक प्रदीप बत्रा ने शहर के विकास कार्यों से संबंधी पांच सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस पर संज्ञान लेकर कार्य शुरू किया जाए,ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके और होने वाली परेशानी से वह निजात पाएं।
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश ने नए आयाम स्थापित किए हैं। उनके कार्यकाल में प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य हुए और केंद्र की लाभकारी योजनाओं का भी लाभ जन-जन को मिला। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच का ही नतीजा है कि उन्हें जब भी कोई कार्य करवाए जाने की मांग की जाती है तो वह उस पर कार्रवाई अमल में लाते हैं। उन्होंने कहा कि मंगलौर पहुंचे मुख्यमंत्री को उनके द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें रुड़की सीवर योजना के अंतर्गत रामनगर और काशीपुर में एडीबी द्वारा छोड़ी गई पाइपलाइन निर्माण की मांग की गई। इसके साथ ही गणेशपुर से हटाकर किसी और स्थान पर सीवेज पंप का निर्माण कार्य किए जाने की मांग की। रुड़की नगर के अंतर्गत एडीबी द्वारा छोड़े गए प्रॉपर्टी चैंबर हाउस कनेक्शन का कार्य करवाए जाने की मांग की। रुड़की नगर के अंतर्गत रुड़की के गोदावरी होटल से शेरपुर की ओर सड़क चौड़ीकरण एवं डिवाइडर का निर्माण कार्य किए जाने की मांग उनके द्वारा मुख्यमंत्री से की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है और पूर्ण विश्वास है कि इन योजनाओं पर जल्द कार्य शुरू होगा।
