रुड़की(संदीप तोमर)। एसएसपी हरिद्वार द्वारा चारधाम यात्रा के मध्यनजर जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्ति, व होटल ढाबों में कार्य करने वाले व्यक्तियों/ बाजारों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों /फड़ फेरी व वाहनों की गहनता से चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके अनुपालन में बुग्गावाला पुलिस द्वारा बुग्गावाला क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक बुग्गावाला मय पुलिस टीम द्वारा सत्यापन अभियान चलाकर बिना सत्यपान के थाना क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्ति,किरायेदार,फड़ फेरी गैराज में कार्य करने वाले व बाजारों में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही व बॉर्डर चेकिंग की गयी। दौराने कार्यवाही निम्न व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ।
1- अभियान के दौरान किये-85 व्यक्तियों के सत्यापन
2- 10 चालान 81 पुलिस एक्ट से ₹2500/- संयोजन शुल्क
3-7 चालान 83 पुलिस एक्ट ₹70000/-
4-20 चालान mv act – ₹10000/- संयोजन
उधर कोतवाली लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा 10.33 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर भी पकड़ा गया है।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर अवैध तस्करी/बिक्री हेतु सम्भावित स्थानो पर छापेमारी व निगरानी लक्सर क्षेत्र से जैनपुर निवासी नाजिम को 10.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 539/25 धारा 8/21 N.D.P.S. Act
गिरफ्तार अभियुक्त-
नाजिम पुत्र जुल्फान निवासी नवादा जैनपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
बरामदगी –
10.33 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 कमल कान्त रतूड़ी
2-हे0कानि0 प्रदीप कन्नोजिया
3-कानि0 महेन्द्र सिंह
02 शराब तस्कर भी चढे लक्सर पुलिस के हत्थे
आरोपियों के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है।
कोतवाली लक्सर द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों को लगाकार क्षेत्र में एक्टीव किया गया ।
गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र में सक्रिय रहकर लक्सर क्षेत्र से 02 शराब तस्करों को अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया ।
अवैध शराब के साथ पकडे गये व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता आरोपी
1- मुकेश पुत्र विजयपाल निवासी मुबारिकपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
2-नीटू पुत्र धर्मपाल निवासी बडोली थाना नागल जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
बरामदगी कच्ची शराब
15 लीटर अवैध कच्ची शराब।
पुलिस टीम
1-हे0कांनि0 शूरवीर तोमर
2-कांनि0 रविन्द्र चौहान
3-कांनि0 सन्दीप रावत
4-कांनि0 सौदीश कुमार
जबकि 1- कर्मवीर पुत्र खेम चन्द निवासी दरगाहपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
2-आऱिफ पुत्र इस्लाम निवासी लक्सरी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार,के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
