रुड़की(संदीप तोमर)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 8 मार्च को रुड़की में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है।
गल दिवस इस हेतु रामनगर कचहरी में आयोजित तहसील विधिक समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष अपार जिला जज रमेश सिंह ने कहा कि लोक अदालत में आपकी सहमति या जुर्माने के आधार पर मामलों का निस्तारण किया जा सकता है। जिसमें दुर्घटना संबंधी वाद का निस्तारण,मोटर व्हीकल एक्ट में लगे जुर्माने का भी निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा सिविल मामलों का निस्तारण भी होगा। समिति के सचिव एवं द्वितीय अपर सिविल जज नवल बिष्ट ने बताया कि विभिन्न माध्यम से लोक अदालत की बाबत प्रचार किया जा रहा है,जिससे अधिकतम लोग आयोजन का लाभ उठा सके।
इस अवसर पर रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लिल्लू सिंह,पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोमर,श्रीकांत धीमान,आईपीएस कुश मिश्रा,भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी, गंगनहर प्रभारी ऐश्वर्यपाल व रफत अली आदि मौजूद रहे।
