रुड़की(संदीप तोमर)। पहाड़ी मैदानी विवाद में घिरे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में रुड़की वैश्य समाज के कई संगठन खड़े हो गए हैं। समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व वैश्य समाज को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में तहसील पहुंचे वैश्य समाज के लोगों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कहा कि वैश्य समाज से उत्तराखंड से एक मात्र कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को कांग्रेस के विधायक व नेताओं द्वारा अनुचित रूप से टारगेट किया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर वैश्य समाज के लिए भी अपशब्द लिखे जा रहे है। जो कि गलत है और वैश्य समाज रुड़की इसकी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोग सरल सौम्य व्यवहार रखते है और सभी वर्गों में सामंजस्य के साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते है। युवा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज सिंघल ने कहा कि हमारे लिए उत्तराखंड हमारा घर है और यहाँ निवास कर रहे सभी समाज के लोग हमारे परिवार के सदस्य है परंतु बीते दिनों से देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उत्तराखंड को बाँटने का काम किया गया है। पहाड- मैदान की राजनीति की जा रही है जो कि असहनीय है हम लोगो के लिए। इस प्रकार की राजनीति से प्रदेश में गलत भावना उत्पन्न होगी जो प्रदेश के लिए ठीक नही होगी। इस मौके पर युवा अग्रवाल सभा के महामंत्री नवनीत गर्ग,अग्रसेन सभा चौक के अध्यक्ष राकेश गर्ग,अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन गोयल,पार्षद राजन गोयल, भाजपा रामनगर मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल,पार्षद राकेश गर्ग,अभिषेक चंद्रा,सागर गोयल, आदर्श गुप्ता,सावित्री मंगला, निखिल तायल,विभोर अग्रवाल, शुभम गोयल आदि उपस्थित रहे।

hm8t6t