रुड़की(संदीप तोमर)। खानपुर के पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह के समर्थन में गुर्जर मिलन समिति की बैठक हुई। जिसमें कल मंगलवार को प्रदर्शन करने के साथ विधायक उमेश कुमार के खिलाफ समान कारवाई की मांग की जायेगी। इसके साथ ही 29 जनवरी को लक्सर में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया।
नहर किनारा स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि लंढौरा का रंगमहल गुर्जर समाज की आन बान है और कुंवर प्रणव सिंह समाज में अच्छा मान रखते हैं, लेकिन जिस प्रकार से खानपुर विधायक ने महल पर जाकर गाली गलौज और अभद्रता की उससे समाज के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि उमेश कुमार ने कुंवर प्रणव सिंह को उकसाया,जिसके बाद वह स्वयं उनके कार्यालय पर गए। उन्होंने कहा कि पुलिस को दोनों के खिलाफ समान कारवाई करनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर मंगलवार को गुर्जर मिलन समिति प्रदर्शन करते हुए तहसील पहुंचेगी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसएसपी को ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि बुधवार 29 जनवरी को लक्सर में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों से पहुंचने का आह्वान किया है। इस अवसर पर मेनपाल सिंह,दिनेश चौधरी, शिवकुमार,विजय कुमार,प्रमोद सिंह,धर्मपाल सिंह,दीपक चौधरी,तेजवीर सिंह,राजपाल सिंह,शक्ति सिंह,पंकज चौधरी,शिवम चौधरी,नितिन प्रमुख आदि मौजूद रहे।
