रुड़की(संदीप तोमर)। गुर्जर समाज कल्याण परिषद पंचकूला के तत्वाधान मे गुर्जर भवन पंचकूला के 16 वे वार्षिक उत्सव मे समाज की विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सुनील कुमार ( IFS ) कर्नाटक कैडर के द्वारा लोकपाल मनरेगा राकेश चौधरी को प्राइड ऑफ़ कम्युनिटी अवार्ड से विभूषित किया गया। प्राइड ऑफ़ कम्युनिटी अवार्ड समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है। राकेश चौधरी पूर्व मे (नेशनल ओपन स्कूल) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार मे फ्लाइंग ऑफिसर /ओएसडी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार मे जेल पर्यवेक्षक भी रह चुके है। वर्तमान मे वह मनरेगा लोकपाल के पद पर कार्यरत है। पंचकूला स्थित गुर्जर भवन मे आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर महालेखाकार पंजाब डॉक्टर तेग सिंह ( IAS), डॉक्टर केपी सिंह( आईपीएस) मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैटर्न कौंसिल अध्यक्ष महावीर छोकर की रही। कार्यक्रम मे प्रधान एडवोकेट राजेंद्र छोकर, महासचिव इंजीनियर राजवीर सिंह राज का प्रमुख योगदान रहा।
प्रोफेसर रामपाल सिंह,इंजि शेशराज सिंह पवार,डॉ कलाम सिंह,बालक राम,डॉ रघुवीर सिंह बोकन,कर्नल संतराम मीलू ,इंजि अजीत सिंह,डॉ यशपाल सिंह, डॉ प्रेमपाल सिंह,सुरेंद्र अवाना को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किए गए। चेयरमैन भोपाल सिह खदरी को प्राइड ऑफ कम्युनिटी अवार्ड,डॉक्टर राकेश छोड़कर को प्राइड ऑफ कम्युनिटी अवार्ड,विक्रम सिंह आदि को प्राइड ऑफ कम्युनिटी अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र चौहान , डॉ एसपी सिंह,राय सिंह,कटार सिंह वर्मा,राम रतन मेसी,एस एस कोहली,मामचंद छोकर आदि उपस्थित रहे।
