लक्सर(संदीप तोमर)। लक्सर कोतवाली पुलिस ने लक्सर और रुड़की क्षेत्र से चोरी की गई आठ मोटरसाइकिलों के साथ वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर तीनों को जेल भेज दिया गया।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों वाहन चोरी की कई घटनाएं सामने आई थीं। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विपिन कुमार,एएसआइ रंजीत नौटियाल,हेड कांस्टेबल मोहन खोलिया और कांस्टेबल किशोर नेगी व मनोज शर्मा की टीम वारदातों का खुलासा करने में जुटी थी।
इस दौरान पुलिस टीम ने अकबपुर ऊद गांव के निकट चैकिंग के दौरान तीन युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम साहिल अंसारी,गुलजार अली और आरिस निवासी गण ग्राम बसेड़ी कोतवाली लक्सर बताए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने यहां खंडहर में छिपाई गई चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की। बरामद मोटरसाइकिलें लक्सर और रुड़की क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।
