मंगलौर(संदीप तोमर)। कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप कॉलोनी फेस टू में लूट की सूचना फर्जी निकली। पुलिस ने मामले में झूठी सूचना देने पर पुलिस अधिनियम में कारवाई की है।
कोतवाली मंगलौर को कल तड़के में सूचना प्राप्त हुई कि, आकाशदीप एनक्लेव फेस 2 एक घर में लूट हुई है, सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर मय फोर्स के मौके पर पहुंचते हुए नियमानुसार फील्ड यूनिट हरिद्वार को सूचना देकर फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची मौके पर ही उप निरीक्षक वीरपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया टीम द्वारा प्राप्त सूचना, व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालते हुए अपराधियों की तलाश शुरू की परंतु दर्शाए घटनास्थल के आने जाने वाले रास्ते पर किसी व्यक्ति का आवागमन न होने व समय तथा बात-बात पर अपने बयानों में विरोधाभास करने पर प्रकाश में आया कि सूचना देने वाला एक प्लानिंग के तहत गुमराह करने की नीयत से पारिवारिक मतभेद होने के कारण पुलिस को झूठी सूचना दी गई थी वास्तविकता सामने आने पर झूठी सूचना देने पर चालान अंतर्गत धारा पुलिस अधिनियम में कर हिदायत दी गयी ।

dsYFWk KMhP tVheVez Afcfje
8zggjl
dvBkIf BdQkJBp NEMCzz