रुड़की(संदीप तोमर)। दिल्ली पब्लिक स्कूल,रुड़की में एन०सी०सी० 84 उत्तराखण्ड बटालियन की ओर से छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। 4 ट्रेनिंग जे०सी०ओ० के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया में छात्रों का चयन करने के लिए भौतिक परीक्षण,चिकित्सा परीक्षण एवं साक्षात्कार लिया गया। नामांकन की प्रक्रिया में कक्षा आठवीं एवं कक्षा नौवीं के 185 छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया,जिसमें से 50 छात्रों को नामांकित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या ने सभी नामांकित छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए एन०सी०सी० में सक्रिय रहने की प्रेरणा दी। विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा,राम अग्रवाल,अर्जुन बत्रा,ध्रुव अग्रवाल,सिद्धार्थ बत्रा एवं श्री कार्तिक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को एन०सी०सी० में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Thank you for this! It answered all my questions in one place.