रुड़की(संदीप तोमर)। सिविल अस्पताल से फरार हुए बदमाश को पुलिस ने सात घंटे के भीतर फिर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाश में एसएसपी के आदेश पर जिले भर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया था।
सोमवार रात कोतवाली भगवानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचंदपुर थाना मंगलौर को गिरफ्तार किया था। आरोपी पैर में पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हो गया था। उक्त बदमाश को उपचार के लिए संयुक्त राज्य चिकित्सालय रुड़की में भर्ती किया गया था। जो आज सुबह को टॉयलेट जाने के बहाने वाशरूम की खिड़की तोड़ कर फरार हो गया था। घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ अंशुल सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर फरार अभियुक्त की तलाश हेतु तत्काल टीमें गठित कर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी की सुरागरसी पतारसी कर पीछा करते हुए घटना के 07 घंटे के भीतर अभियुक्त को थाना गंगनहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

ZTFlAoeN yWq bHU
uoVVN rCryoGG fYqf