रुड़की(संदीप तोमर)। रुड़की नगर निगम मेयर टिकट को लेकर कांग्रेस की तरह भाजपा में भी बगावत हो गई है। यहां कई प्रमुख महिला दावेदारों ने आज के नामांकन के अंतिम दिन निर्दलीय पर्चे भर दिए है।
स्थिति को देखते हुए भाजपा की बगावत को कांग्रेस से भी बड़ा कहा जा सकता है।
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने आज शाम फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि टिकट दावेदार रही उनकी धर्मपत्नी नेहा सिंघल के साथ ही चैरब जैन की पत्नी मेघा जैन,पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी की पत्नी अंजू सैनी और एडवोकेट नवीन जैन की पत्नी ने मेयर टिकट न मिलने पर निर्दलीय नामांकन कर दिया है। इसमें सौरभ सिंघल से बात की गई तो उन्होंने नामांकन की बात को स्वीकार किया,जबकि चैरब जैन ने कोई नामांकन न किए जाने की जानकारी दी। आदेश सैनी ने यह कहते हुए अंजू सैनी के नामांकन की बात को पूरे तौर पर स्वीकार किया कि वास्तव में रुड़की सीट ओबीसी होनी चाहिए थी। एडवोकेट नवीन जैन का पक्ष जानने की बाबत उनका किया गया फोन रिसीव नहीं हो पाया। कुल मिलाकर यदि यह निर्दलीय प्रत्याशी बने रहे तो भाजपा के लिए कांग्रेस से भी बड़े संकट के हालत हो सकते हैं।
