रुड़की(संदीप तोमर)। चार वर्ष पूर्व रुड़की के कृष्णानगर इलाके में हुई निधि नामक युवती की हत्या के मामले में माननीय अदालत ने एक आरोपी को फांसी व एक को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
पीड़ित पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव वर्मा ने बताया कि 21 अप्रैल 2021 को कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाली निधि की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में माननीय एडीजे प्रथम रमेश सिंह की अदालत द्वारा आज सुनवाई के बाद नामजद आरोपी हैदर को फांसी और सारिक उर्फ आरिफ को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जबकि तीसरा आरोपी रेहान घटना के समय नाबालिग होने के कारण उसके मामले में अभी किशोर न्यायालय में सुनवाई चल रही है।
