भगवानपुर(संदीप तोमर)। बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में ब्लॉक स्तरीय ऊर्जा संरक्षण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रतियोगिता संयोजक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण की महत्वा एवं आवश्यकता इसलिए है कि जिससे कि ऊर्जा को हम अपनी आने वाली पीढ़ी को स्थानांतरित कर सकें। ऊर्जा के अंधाधुंध प्रयोग एवं दुरुपयोग से न केवल हम ऊर्जा स्रोतों को नष्ट कर रहे हैं वरन बहुत अधिक क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैसे उत्सर्जित कर रहे हैं,जिससे ओजोन लेयर में छेद हो रहे हैं तथा सूर्य से आने वाली घातक पराबैंगनी किरणें पृथ्वी का तापमान बढ़ा रही है। पृथ्वी का तापमान बढ़ने से ग्लोबल वार्मिंग को खतरा उत्पन्न हो गया है तथा ग्लेशियर पिघल रहे हैं। ग्लेशियर पिघलने के कारण समुद्र के किनारे बसे महानगरों के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है।
ऊर्जा संरक्षण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 विद्यालयों के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
सीनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में
बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर की छात्र कु सादिया मलिक ने प्रथम स्थान,कु इल्मा ने दितीय स्थान,राजकीय इंटर कॉलेज कुंजा बहादुरपुर की कु साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में
सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला के कृषि त्यागी ने प्रथम स्थान,
राजकीय इंटर कॉलेज कुंजा बहादुरपुर की कु नियति ने द्वितीय स्थान तथा कु उन्नति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में
राजकीय इंटर कॉलेज कुंजा बहादुरपुर की कु प्रज्ञा चौधरी ने प्रथम स्थान,बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर की कु आयशा ने द्वितीय स्थान तथा कु वर्षा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में
राजकीय इंटर कॉलेज कुंजा बहादुरपुर की कु नंदिनी ने प्रथम स्थान,बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर की छात्रा कु अलकियां ने द्वितीय स्थान तथा सीएमडी इंटर कॉलेज,चुड़ियाला की छात्रा कु हिना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक की भूमिका का निर्वहन ओम प्रकाश सोनकर,रामकुमार चौधरी तथा डॉ सुप्रिया गौड ने किया।
इस अवसर पर रजत बहुखंडी,निखिल अग्रवाल,विजय त्यागी, संजय पाल,नेत्रपाल श्रीमती संगीता गुप्ता,श्रीमती पारुल शर्मा,श्रीमती अनुदीप श्रीमती रितु वर्मा,श्रीमती अर्चना पाल,श्रीमती निधि,श्रीमती पारुल सैनी,कु तनु,कु हिमांशी तथा सैयद त्यागी आदि उपस्थित रहे।
