हरिद्वार(संदीप तोमर)। युवा भारत साधु समाज के सौजन्य से एवं निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के सहयोग से लोकसभा में कल्याणकारी मुद्दे उठाने वाले हरिद्वार के लोकप्रिय ईमानदार सांसद एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हरिद्वार में अक्षय सिंघी की घाट पर श्री चेतन ज्योति आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ऋषिश्वरा नन्द महाराज के सानिध्य तथा उद्योग पति देवेंद्र गांधी की अध्यक्षता में हुआ भव्य सम्मान एवं गंगा पूजन,कार्यक्रम में उपस्थित समस्त संत महापुरुषों तथा मदन कौशिक,आदेश चौहान,आशुतोष शर्मा,श्यामवीर सैनी,चौधरी राजेंद्र सिंह चैयरमेन, आशु चौधरी,मोहित चौधरी,उदय सिंह पंवार,पवन भारतीय,संजय पाल,उमेश कुमार,सरदार कमलजीत सिंह,जसबीर सिंह प्रधान,अंशुल त्यागी,राहुल गुज्जर,अशोक उपाध्याय, दीपक गर्ग,सत्यनारायण शर्मा,कमल सैनी,आकिब मंसूरी,शाहनवाज मंसूरी,नौशाद मंसूरी,राजेश रस्तोगी,महंत शिवम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के एड.राजेश रस्तोगी ने समस्त जनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
