रुड़की(संदीप तोमर)। क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद,रुड़की में कल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर कॉलेज की महिला शिक्षकों,कर्मचारियों और छात्राओं के योगदान को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव डॉ.रकम सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गयी। उन्होंने इस अवसर पर कहा की “नारी केवल सृजनकर्ता ही नहीं,बल्कि समाज की रीढ़ भी है। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है,लेकिन अभी भी उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह दिन केवल उत्सव का नहीं,बल्कि आत्मनिरीक्षण का भी है। हमें महिलाओं के अधिकारों और उनके योगदान को पहचानने और उन्हें और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। संस्थान हमेशा महिलाओं के उत्थान और शिक्षा में समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।”इस अवसर पर निदेशक डॉ. ऋषभ कुमार जैन,डीन डॉ. सौरभ कुमार,डॉ चारु शर्मा,डॉ. शैरोन प्रभाकर,डॉ. त्रिवेणी शास्त्री,डॉ. नेहा डॉ. विपुल,डॉ मयंक बिश्नोई ने भी अपने विचार व्यक्त किये
कार्यक्रम में महिलाओं के सम्मान में केक काटकर समारोह आयोजित किया गया। जिससे पूरा माहौल उल्लास से भर गया। कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षा,प्रशासन और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को विशेष सम्मान प्रदान किया और उनके अद्वितीय कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन महिला सशक्तिकरण की शपथ और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ.रजनीकांत,डॉ अनित कुमार, डॉ.प्रियंका,डॉ. सौरभ कुमार,डॉ. योगेश कुमार,डॉ.अंकित कुमार, डॉ.सलूनी गर्ग,डॉ.हिमादरी,डॉ. आदित्य,डॉ.पायल कुमार,डॉ आशीष कुमार,डॉ. ममता सैनी, डॉ पूजा भंडारी,डॉ. दीपा शर्मा, डॉ अदिति,डॉ. हर्षा,डॉ अभिषेक, डॉ.प्राची डॉ.टी. आर पंवार,संजय कुमार चौधरी,दीपक,राहुल, खुशबु आदि उपस्थिति रहे।

TuJhO Hdo IBVvWC Jqesf oNCzUV AasRBkq