भगवानपुर (संदीप तोमर)। भाजपा ने जल्दी पत्ते फेटे और नगर पंचायत प्रत्याशी के लिए रचित अग्रवाल का नाम घोषित कर दिया। ये रचित,देवेंद्र अग्रवाल जी के सुपुत्र बताएं गए हैं…..…कौन है देवेंद्र अग्रवाल?कहीं ये वही देवेंद्र अग्रवाल तो नहीं? और क्यों रचित अग्रवाल को कांग्रेस लगती है एक मौका देने के फेर में? यदि कांग्रेस की तरफ से भी है कोई ठोस दावेदार या इस विषयक तर्क तो उसे भी मैं समाहित करूंगा। बाकि इस पर चर्चा कल सुबह।
संदीप तोमर🙏s12News
