रुड़की(संदीप तोमर)। रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गढ़वाल सभा में रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह एवं 53-वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें नगर के प्लेटलेट जंबो पैक डोनेट करने वाले डोनर को सम्मानित किया गया,साथ ही रक्तदान शिविर में पूर्व मेयर गौरव गोयल सहित 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष अनस गाजी,मीडिया प्रभारी राहुल मलिक,सचिव फैसल अली,राष्ट्रीय सलाहकार माजिद अली,गढ़वाल सभा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट,उपाध्यक्ष विजय सिंह रावत,पार्षद यजुर प्रजापति,पूर्व पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,अहबाब गौर,अजीम गौर,शाहिद तुर्क,फहीम तुर्क,मोहम्मद वसीम व सिटी ब्लड बैंक की टीम के सदस्य मौजूद रहे।इस दौरान सभी रक्तवीरों को पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
