रुड़की(संदीप तोमर)। रुड़की में निर्दलीय का मिथक तोड़कर भाजपा से मेयर निर्वाचित हुई श्रीमती अनीता अग्रवाल की ओर से मतदाताओं का आभार जताने को शहर में विजय जुलूस निकालने के कार्यक्रम में बदलाव करते 29 जनवरी बुधवार की बजाय 30 जनवरी गुरुवार का दिन तय किया गया है। पार्टी जिला प्रवक्ता पंकज नंदा ने यह जानकारी दी है। उधर सूत्रों ने बताया है कि कल बुधवार को साप्ताहिक बाजार बंदी देखते हुए कार्यक्रम में यह बदलाव किया गया है।
